जयपुर । जवाहर कला केंद्र में कलाकार संघ पंजाब की ओर से ‘म्यूजिक ऑफ साइलेंस’ थीम के तहत तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन इसका एक सजीव उदाहरण है। इस गैलेरी में लगी पेंटिंग्स पंजाब व हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य और मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को बयां करती हैं। सुदर्शन हॉल में पेंटिंग एग्जीबिशन की शुरुआत बुधवार शाम से हुई, जहां मुख्य अतिथि पद्मश्री शाकिर अली, राजस्थान यूनिवर्सिटी के पेंटिंग डिपार्टमेंट के एचओडी आई.यू.खान, एफएचटीआर के वाइस प्रेसिडेंट खालिद खान, सीनियर आर्टिस्ट लीना माथुर, कलानेरी से विजय शर्मा और सौम्या शर्मा एवं अरुण किम्मतकर ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर की। मुख्य अतिथि शाकिर अली ने इस एग्जीबिशन के लिए पंजाब से पधारे आर्टिस्ट और कलाकार संघ पंजाब को बधाई दी।
इस मौके पर कलाकार संघ पंजाब की ओर से मनप्रीत कौर और बबीता ने बताया कि कला के इन रूपों को जयपुर के आर्टिस्ट और पेन्टिंग लवर्स के सामने पेश करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। पेन्टिंग एग्जीबिशन में मनप्रीत कौर, बबीता, हरीश वर्मा, विनय वैद्य एवं नवीन कुमार की 70 से अधिक पेंटिंग्स डिस्प्ले की गयी है। प्रदर्शनी का उद्देश्य पंजाब और हिमाचल की पेंटिंग आर्ट को जयपुर में दिखाना है। पेंटिंग्स में जीवन के विविध रंग और अनुभवों को कैनवास पर उतारा गया है। सभी पेन्टिंग्स में कलात्मकता का सुंदर एवं जीवंत चित्रण हुआ है। एग्जीबिशन में रियलस्टिक, टेक्स्चर, 3डी, नेचर आदि पेंटिंग्स दिखाई गयी है। कैलीग्राफी का बेहद सुंदर काम यहां देखने को मिला। इनमें वाटर कलर, एक्रिलिक, ऑयल कलर और टेक्स्चर रंगों ऑयल पेंटिंग्स आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं। पेन्टिंग प्रदर्शनी 21 से 23 फरवरी तक चलेगी जिसे कला प्रेमी सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक देख सकते हैं। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।