November 22, 2024, 4:38 pm
spot_imgspot_img

श्राद्ध पक्ष समाप्त होते ही सूने पड़े बाजार में फिर से लौटी रौनक: व्यापारी त्यौहारी सीजन में दे रहे हैं विभिन्न स्कीमें

जयपुर। श्राद्धपश्र समाप्त होने के बाद अब नवरात्रा शुरू होने के साथ ही त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहरभर के बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। नवरात्रा, दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहार सीजन के तहत की जाने वाली खरीददारी को लेकर शहरभर के बाजार न सिर्फ सजने लगे हैं,बल्कि दुकानदारों की ओर से कई तरह के आकर्षक ऑफर दिए जाने का सिलसिला भी शुरू होने लगा है। इसके चलते ही श्राद्धपक्ष के दौरान सूने पड़े शहर के बाजारों में रौनक लौटने लगी है।

त्यौहारी सीजन के मद्देनजर शहरभर के बाजार खरीददारी के लिए सजकर तैयार हो चुके हैं। बाजारों में शोरूम से लेकर फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों तक में सजावट का क्रम शुरू हो गया है और दीपावली से पहले घरों को सजाने के लिए खरीदारी के लिए सजावटी आइटम और दुकानदार ब्रिकी के लिए ग्राहकों का इंतजार करते हुए नजर आने लगे हैं। बाजारों में इस बार सोना, चांदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की अच्छी-खासी ब्रिकी होने की उम्मीद है।

नवरात्र शुरू होने के साथ ही शहर भर के बाजारों में सजावट शुरू होने के बाद बाजारों में खरीदारों की चहलकदमी दिखाई देने लगी है। मान्यता कि श्राद्धपक्ष खत्म होने के बाद नवरात्रा की शुरूआत होते ही लोग खरीददारी करना शुरू कर देते हैं और इसी के चलते नवरात्रा के समय वाहनों एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की अच्छी-खासी बिक्री होती है। इसके अतिरिक्त दशहरा के मौके पर भी लोग नए कपड़े खरीदते हैं, जिसे देखते हु़ए कपड़ा व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों में उत्साह नजर आने लगा है।

परकोटे के खंदों में सजी रंग-बिरंगी साडिय़ां और कपड़े यहां आने वाले प्रत्येक खरीददार को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर धनतेरस के दिन की जाने वाली बर्तनों एवं सोना-चांदी से निर्मित आभूषणों की खरदारी को लेकर सर्राफा बाजार में भी अपार उत्साह का माहौल दिखाई देने लगा है। सोना-चांदी व्यवसायियों को आने वाले एक माह तक बंपर खरीद की उम्मीद है। बाजारों की माने तो इस बार नवरात्रों में ही करोड़ों रूपये का बाजार हो सकता है।

नवरात्रि के दिन सुबह बाजारों में दुकानें खुलने के साथ ही वहां सजावट का सिलसिला शुरू होने के बाद बाजार में खरीदारों की चहल-कदमी दिखाई दी। वहीं दूसरी ओर दुकानों में की गई सजावट के साथ ही विभिन्न ऑफर्स से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाजारों में तरह-तरह की स्कीमों के बोर्ड लगे हुए दिखाई दिए। साथ ही खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे लोगों में भी उत्साह नजर आया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles