जयपुर। गणगौरी बाजार स्थित प्राचीन महाकालेश्वरी दुर्गा माता मंदिर में शुक्रवार को अष्टमी पूजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
मंदिर महंत पंडित प्रेम नारायण जोशी व युवाचार्य पंडित मानस जोशी के सान्निध्य में दुर्गा माता का नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 6 बजे दुर्गा माता की 251 दीपकों से महाआरती की जाएगी। जिसके पश्चात माता रानी को काले चने,हलवे का भोग अर्पण किया जाएगा और भक्तों को वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के कई साधु-संत व गणमान्य माता रानी के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में उपस्थित होंगे।