जयपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा आम जनता प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को जयपुर के केंद्र एवं राज्य के संस्थानों में बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण किया गया। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा के साथ चिकित्सकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, आई सी डी एस निदेशक ओमप्रकाश बुनकर,अतिरिक्त निदेशक पोषाहार डॉ अनुपमा टेलर, विधानसभा सदस्यों, पदाधिकारीयो, कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए देश के प्रकृति प्रशिक्षण अभियान आरोग्य अभियान के तहत सभी को अपना प्रकृति परीक्षण कर कर स्वस्थ भारत एवं समृद्ध भारत की अवधारणा को साकार करना चाहिए एवं अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में अपना प्रकृति परीक्षण करवा कर अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए सहयोग करना चाहिए।
कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा के माननीय सदस्यों, जनप्रतिनिधियों के साथ समेकित बाल विकास सेवा योजना विभाग, महालेखाकार भवन, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के प्रशासनिक सेवा अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और संस्थानों में बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया गया।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के पल पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सक इस 25 दिसंबर तक अधिक से अधिक लोगों तक उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रकृति परीक्षण करने के लिए कार्यालय, संस्थाओं में पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से संस्थान से डॉक्टर हेतल दवे, डॉक्टर एच एम एल मीणा, डॉक्टर राकेश नागर, डॉक्टर ब्रह्म दत्त शर्मा के साथ आयुर्वेद चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया।
उपनिदेशक चंद्रशेखर शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नरेश कुमार गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी विनोद सैन ने अधिक से अधिक लोगों का प्रकृति परीक्षण करवाने ओर अभियान से जोड़ने के लिए विभागों से समन्वय किया।