जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की विशेष अनुसंधान इकाई (एस.आई.यू.) टीम ने कार्रवाई करते जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर के तामील शाखा के सहायक कर्मचारी राजेन्द्र कुमार मीणा को परिवादी से 4 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अनुसंधान इकाई (एस.आई.यू.) जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी गई कि न्यायालय द्वारा जारी नोटिस का तामील करवाने की एवज में तामील शाखा का सहायक कर्मचारी राजेंद्र कुमार मीणा दस हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी विशेष अनुसंधान टीम (एस.आई.यू.) के प्रभारी पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तामील शाखा के सहायक कर्मचारी राजेन्द्र कुमार मीणा को 4 हजार 500 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।