जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित विधानसभा में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत है और इसी के चलते वह लोगों को अपने झांसे में लेता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी विभाग विधानसभा में चतुर्थ कर्मचारी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग नितिन शर्मा निवासी माधोपुर जिला नीम का थाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित विधानसभा में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत है।
जिसका फायदा उठाते हुए अपनी पहचान ऊपर तक बताते हुए लोगों को झांसे में लेकर उनको नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता है। आरोपी नितिन ने पीड़ित रेखा शर्मा निवासी सांगानेर को नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपये लेकर ठगी की थी। इसके अलावा आरोपित ने कुछ अन्य लोगों के साथ भी इसी प्रकार की ठगी करना सामने आया है। फिलहाल आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है और मामले की जांच पड़ताल चल रही है।