जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर नगर-तृतीय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खो-नागोरियान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलबीर सिंह एवं उसके दलाल केशव सिंह को परिवादी से पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-तृतीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके एवं उसके भाई के विरूद्ध दर्ज मुकदमें में कार्यवाही नहीं कर आरोपी नहीं बनाने की एवज में पुलिस थाना खोर का सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलबीर सिंह द्वारा अपने दलाल केशव सिंह के माध्यम से एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी की जयपुर नगर-तृतीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दलाल केशव सिंह को परिवादी से पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस प्रकरण में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलबीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ट्रेप कार्यवाही के दौरान सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलवीर सिंह के थाना परिसर में स्थित सरकारी आवासीय क्वाटर की तलाशी में 1 लाख 82 हजार रुपये की संदिग्ध नगद राशि भी बरामद हुई है। जिसके संबंध में आरोपी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया।