जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) मुख्यालय की विशेष अनुसंधान टीम (एसआईडब्ल्यू) जयपुर ने अजमेर में कार्रवाई करते हुये चौकी नाका मदार पुलिस थाना अलवर गेट जिला अजमेर के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नन्द भंवर सिंह को परिवादी से पचास हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई (एसआईडब्ल्यू ) जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दर्ज कराये गये प्रकरण में मदद करने की एवज में आनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नन्द भंवर सिंह की ओर से एक लाख रुपये रिश्वत राशि मांग की जा रही है।
जिस पर एसीबी जयपुर की विशेष अनुसंधान इकाई (एसआईडब्ल्यू), जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित किशोर शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नन्द भंवर सिंह को पचास हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नन्द भंवर सिंह द्वारा शिकायत से पूर्व भी पचास हजार रुपये की रिश्वत के रूप में परिवादी से वसूल कर लिए थे।