जयपुर। बजाज नगर थाना में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में नकाबपोश बदमाशों ने कैश निकालने के लिए एटीएम में तोड़फोड़ की। वारदात में नाकाम होने पर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हुए नकाबपोश बदमाशों की पुलिस तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी ममता मीना ने बताया कि बक्सा वाला सांगानेर निवासी सत्यनारायण चौधरी ने मामला दर्ज करवाया है कि थाना इलाके में स्थित मानसिंहपुरा में एक्सिस बैंक का एटीएम है। जहां बुधवार- गुरुवार की मध्यरात्रि को नकाबपोश दो बदमाश एटीएम में घुसे। घुसते ही बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी को मोड दिया। उसके बाद बदमाशों ने पेचकस और नकब की मदद से एटीएम का कवर तोड़ दिया। काफी देर तक एटीएम में तोड़फोड़ कर कैश निकालने की कोशिश करते रहे।
मशीन से तोड़फोड़ करने के दौरान एक्सिस बैंक के हेड ऑफिस में अलार्म बजा। बैंक की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही दोनों बदमाश नाकाम कोशिश कर फरार हो गए। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर नकाबपोश दोनों बदमाशों की करतूत कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।