जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में खाली पड़े मैदान में कुछ युवकों को किक्रेट खेलना भारी पड़ गया। किक्रेट खेल रहे युवकों को कुछ बदमाशों ने थार गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। तभी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई । पुलिस को आता देख बदमाशों ने थार से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने थार सवार आठ बदमाशों को मौके से कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी आरोपित जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे है।
थानाधिकारी अमित कुमार के बताए अनुसार रविवार दोपहर करीब 2 बजे सीके बिरला हॉस्पिटल के पीछे खाली पड़ी जमीन पर 100 से अधिक युवक किक्रेट खेल रहे थे। तभी दो थार में सवार कुछ उपद्रवी युवक मैदान में आए और किक्रेट खेल रहे युवकों को परेशान करना शुरु कर दिया। कुछ देर बाद उपद्रवी युवकों ने मैदान में किक्रेट खेल रहे युवकों को कुचने का प्रयास किया। इस पर किक्रेट खेल रहे युवकों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर 112 को मौके पर भेजा गया। इस पर उपद्रवी युवकों ने मैदान में थार को दौड़ना शुरु कर दिया। 112 की सूचना पर मौके पर पीसीआर पहुंची घटना स्थल से आशीष कुमार (21), राजू उर्फ राज (28), कुलदीप गुर्जर (19), राहुल चौधरी (19), अन्नू (19), किशन सिंह (25), देवेंद्र कुमार (25) और मोहित मीणा (23) को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। इन युवकों के पास से काले रंग की दो थार बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।