जयपुर। राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में खड़ी कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है। थानाधिकारी (करणी विहार) लिखमाराम ने बताया कि वैशाली नगर निवासी 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह इवेंट का काम करती है। इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले सोनू बेलेटा और नितेश जांगिड़ से उसका सम्पर्क था। इंवेट के काम करवाकर दोनों आरोपियों ने उसका पूरा पैसा नहीं दिया था।
इवेंट के बकाया रुपए देने के बहाने उसे दो दोस्तों ने मिलने बुलाया था। जहां शराब के नशे में कार लेकर सोनू और नितेश जांगिड़ी मिले। दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर उसके साथ लात-घूसों से मारपीट की। वहां से जाने पर गांधी नगर अंडरपास के पास उसे दोबारा पकड़ लिया। दोनों ने जबरन कार में उसको पकड़कर डाल लिया। एक जगह कार खड़ी कर दोनों ने जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया।
विरोध कर धक्का देने पर आरोपी नितेश ने बाल पकड़कर उसे रोड पर गिरा दिया। लात-घुसों से जमकर पिटाई करने के साथ पत्थर उठाकर उसके सिर पर मार दिया। लहूलुहान हालत में रोड किनारे पड़ा देखकर दोनों आरोपी कार लेकर फरार हो गए। जैसे-तैसे हॉस्पिटल पहुंचने पर सिर में 5-6 टांके आए। इस पर पीडिता ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया।
रास्ता रोककर कार सवार युवती से छेड़छाड़
गांधी नगर थाना इलाके में दो-तीन बदमाशों ने चारपाई डालकर रास्ता रोक रखा था। कार सवार युवती ने बदमाशों को चारपाई हटाने को कहा तो बदमाशों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की। इसके बाद बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनकर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस के अनुसार गोलियावास निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने दोस्त के साथ बाजार जा रही थी। झालाना डूंगरी में कुछ युवक सड़क पर चारपाई डालकर बैठे थे। इस पर उन्होंने चारपाई हटाने को कहा तो बदमाशों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जब वह अपने दोस्त के साथ कार से उतरी तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और हाथ से मोबाइल छीनकर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।