जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले चंदवाजी थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद तीन बदमाश ऑफिस में घुसकर प्रॉपर्टी कारोबारी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गए। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई,लेकिन बाइक सवार हमलावरों का सुराग नहीं लगा।
थानाधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि चक मनोहरपुर निवासी सूरज मल मीणा (50) की हत्या का प्रयास किया गया, जो चंदवाजी में टीएससी पुलिया के पास सूरज मल मीणा का प्रॉपर्टी का ऑफिस है। मंगलवार सुबह वह ऑफिस में बैठे था। इसी दौरान बाइक पर आए हथियारबंद तीन बदमाश ऑफिस में घुस गए और घुसते ही बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी सूरज मल मीणा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
लहूलुहान हालत में प्रॉपर्टी कारोबारी सूरज के नीचे जमीन पर गिरने पर हमलावर बाइक लेकर फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या के प्रयास की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई और गंभीर हालत में सूरज मल को चंदवाजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर हमलावरों की तलाश कर रही है।