जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक शातिर परिचित ने अपनी जानकार महिला को काम के बहाने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो शातिर बदमाश ने पीड़िता के साथ मारपीट की। इस पर किसी तरह महिला अपनी आबरु बचाते हुए आरोपी के चुगंल से मुक्त हुई और थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई शंकरलाल ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 33 वर्षीय महिला का आरोप है कि आरोपी युवक उसका परिचित था। जिसके चलते महिला की उससे बात होती रहती थी। शातिर बदमाश ने जरुरी काम होने का बहाने बताते हुए उसे मिलने के लिए मुहाना इलाके में बुलाया और अकेले होने का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। आरोपी के चुगंल से मुक्त होने पर महिला ने थाने पहुंच आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है।