November 22, 2024, 2:59 am
spot_imgspot_img

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लॉन्च किया ‘स्वदेश सेविंग्‍स अकाउंट’ और स्वदेश करंट अकाउंट

मुंबई। भारत का सबसे बड़ा एसएफबी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी – AU SFB), ने स्वदेश शाखाओं में ग्राहकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए दो खास बैंक अकाउंट का अनावरण किया है। ये इनोवेटिव प्रोडक्‍ट, यानी ‘एयू स्वदेश सेविंग्‍स अकाउंट’ और ‘एयू स्वदेश करंट अकाउंट’, देश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में ग्राहकों को इनोवेटिव, ग्राहक केंद्रित, बैंकिंग समाधान प्रदान करने और टेक्‍नोलॉजी व डिजिटल बैंकिंग के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एयू एसएफबी के समर्पण को साबित करते हैं।

एयू स्वदेश सेविंग्‍स अकाउंट लेनदेन को न सिर्फ आसान बल्कि अपने कंज्‍यूमर्स के लिए फायदेमंद बनाने पर केंद्रित है। यह डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए डेबिट कार्ड खर्च (ईंधन पर खर्च सहित), बिल पेमेंट और एयू0101 (AU0101) के माध्यम से रिचार्ज पर 5 फीसदी कैशबैक प्रदान करता है। रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड द्वारा संचालित, यह बीमा कवरेज प्रदान करता है, जिसमें पर्सनल एक्सीडेंट (व्यक्तिगत दुर्घटना) के लिए 2 लाख रुपये और एयर एक्सीडेंट (हवाई दुर्घटना) के लिए 5 लाख रुपये के साथ-साथ हवाई अड्डे के लाउंज का मुफ्त उपयोग भी शामिल है। यह सेविंग्‍स अकाउंट ग्राहकों को सेविंग्‍स अकाउंट या फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (सावधि जमा) में बैलेंस बनाए रखने की सुविधा भी प्रदान करता है। ग्राहक सेविंग्‍स अकाउंट में 10,000 रुपये का औसत तिमाही बैलेंस (एवरेज क्‍वार्टली बैलेंस) बनाए रख सकते हैं या 1 लाख रुपये के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट का विकल्प चुन सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में करंट अकाउंट के लिए एक आम चुनौती होती है, जहां बिजनेस चक्रीय होता है, उच्च गतिविधियों की एक अवधि होती है और ज्यादा नकद लेनदेन के बाद सुस्ती की अवधि होती है। इससे अक्सर मिनिमम बैलेंस बनाए रखने में कठिनाई होती है, जिसके चलते चार्ज लगता है और असंगति पैदा होती है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लेनदेन के व्यवहार और सेग्मेंट – स्‍पेसिफिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, एयू स्वदेश करंट अकाउंट को डिजाइन करके इस परेशानी को हल करने के लिए एक ठोस प्रयास किया है। यह ‘करंट अकाउंट’ बिना किसी अनिवार्य मिनिमम बैलेंस के बैलेंस मेनटेन करने और मंथली लेनदेन के मामले में लचीलापन प्रदान करता है, साथ ही डेबिट कार्ड खर्च और डिजिटल लेनदेन पर मंथली कैशबैक भी प्रदान करता है।

एयू स्वदेश करंट अकाउंट’ पिछले महीने के एवरेज मंथली बैलेंस (एएमबी) के 15 गुना की कैश डिपॉजिट (नकद जमा) की लिमिट भी प्रदान करता है, जिसमें हर महीने फ्री चेकबुक, बिना रुकावट पेमेंट और 20 से ज्यादा मुफ्त बैंकिंग सेवाएं जैसी अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं। यह अकाउंट वीजा प्लैटिनम बिजनेस डेबिट कार्ड द्वारा पूरक है, जो लेनदेन की हाई लिमिट, खरीद सुरक्षा, बीमा कवरेज और भारत में अग्रणी ब्रांड पर विशेष ऑफर और छूट प्रदान करता है।

एयु स्वदेश सेविंग्‍स और एयु करंट अकाउंट की शुरुआत पर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर उत्तम टिबरेवाल ने कहा कि, “हमें एयू स्वदेश सेविंग्‍स अकाउंट और एयू स्वदेश करंट अकाउंट के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे मूल्यवान स्वदेश ग्राहकों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए हैं। ये दोनों अकाउंट वित्तीय और डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आसान बैंकिंग समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाते हैं। हमारा मानना है कि ये पेशकश हमारे ग्राहकों को सशक्त बनाएंगी और उनके बैंकिंग अनुभव को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी”।

टिबरेवाल ने आगे कहा कि “एयू स्वदेश सेविंग्‍स अकाउंट और एयू स्वदेश ‘करंट अकाउंट’ डिजाइन करते समय, हमारा पहला लक्ष्य भारत के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग ग्राहकों को सशक्त बनाना था। दोनों विशेष अकाउंट ग्राहकों को उन क्षेत्रों में पर्याप्त लचीलापन प्रदान करते हैं, जहां वित्तीय संसाधन मौसमी रूप से अलग अलग हो सकते हैं, जिससे उन्हें अपने धन को प्रभावी ढंग से मैनेज करने की क्षमता मिलती है। यह न सिर्फ बैंकिंग ग्राहकों पर बैलेंस बनाए रखने की कठिन शर्तों के बोझ को समाप्त करता है, बल्कि उन्हें बैंकिंग इको सिस्‍टम में अधिक सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित करता है”।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles