November 22, 2024, 2:27 am
spot_imgspot_img

ऑडी इंडिया ने ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन लॉन्च किया

मुंबई। जर्मनी के लक्जरी कार निर्माता, ऑडी ने ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्‍ड एडिशन के लॉन्‍च की घोषणा की। बोल्ड एडिशन वर्जन की इन कारों को एक अलग स्टाइल दिया गया है। ऑडी के दीवाने को लुभाने के लिए इन कारों को इनकी विशेषताओं और अनूठे डिजाइन तत्वों के साथ डिजाइन किया गया है। ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 54,65,000 रुपये और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 55,71,000 रुपये हैं।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक मौजूदा समय में हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं। इन मॉडलों को हमारे उपभोक्ताओं ने हमेशा से काफी पसंद किया है। लक्जरी, परफॉर्मेंस और वर्सेटिलिटी के जबर्दस्त संगम के साथ ये दोनों मॉडल अब उपभोक्ताओं को बोल्ड एडिशन में पेश किये जा रहे हैं।

यह एक्सक्लूसिव एवं स्‍पोर्टी वैरिएंट की खास कार है, जिसे स्टाइलिंग के शानदार तत्वों से लैस किया गया है। इन कारों का बोल्ड एडिशन उन सभी लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सड़क पर दौड़ती अपनी कारों से अपनी एक खास पहचान बनाना चाहते हैं। हमारे पास इन कारों का लिमिटेड स्टॉक है। हमें आशा है कि इन कारों को बिकने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’’

बोल्ड एडिशन की विशेषताएं : ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज में एक आकर्षक ब्लैक डिजाइन है, जो अपनी खूबसूरती से सभी के मन को मोहित कर लेता है। इस कार में ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, आगे और पीछे ब्लैक ऑडी रिंग्स, ब्लैक विंडो सराउंड्स, ब्लैक ओरआरवीएम और ब्लैकरूफ रेल्स शामिल हैं।

ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक एडिशन की प्रमुख विशेषताएं:

  • अपनी श्रेणी में बेहतरीन परफॉर्मेंस : यह 2.0 लीटर के टीएफएसआई इंजन में मशहूर क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव के साथ मिलती है
  • यह 190 हॉर्सपावर और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करती है।
  • 45.72 सेमी (आर18) 5-आर्म स्टाइल अलॉय व्हील्स
  • 45.72 सेमी (आर18) 5-स्पोक (एस डिजाइन) अलॉय व्हील्स *
  • एस-लाइन एक्‍सटीरियर पैकेज*
  • एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स
  • पैनारोमिक ग्लास सनरूफ
  • चारों ओर से आपकी पीठ के निचले हिस्से को सहारा देने के लिए पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट
  • इस कार में सीटें चमड़े और लैदरेट के कॉम्बिनेशन में मिलती है
  • चमड़े में लिपटे हुए 3 स्पोक के मल्टीफंक्शन, स्टीरियरंग व्हील और पैडल शिफ्टर्स
  • माहौल के अनुसार लाइटिंग पैकेज प्लस (मल्टी कलर)
  • 2-जोन क्लाइमेट सिस्टम
  • पाकिंग में सहायता के लिए रियर व्यू कैमरा
  • ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस
  • प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग*
  • छह एयर बैग्स
  • एमएमआई टच के साथ एमएमआई नेविगेशन प्लस
  • ऑडी ड्राइव सिलेक्ट
  • ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस
  • कंफर्ट की के साथ इशारे से कंट्रोल होने वाली डिक्की
  • वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ ऑडी फोन बॉक्स
  • ऑडी साउंड सिस्टम (10 स्पीकर, 180 वॉट)
  • ऑडी की असली एक्सेसरीज (वैकल्पिक)
  • ड्यूल टोन अलॉय व्हील पेंट (वैकल्पिक)

यह सभी चिन्हित विशेषताएं () केवल ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में मिलती है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles