जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में एक ऑटो चालक की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस मोबाइल के आधार पर हत्यारें का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस हत्या के पीछे लूट या आकस्मिक घटना को मान कर जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में अब तक करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है। मृतक ऑटो चालक तीन माह पहले ही धौलपुर से जयपुर कमाने आया था और किराए से खोह नागोरियान में रहता था।
थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि धौलपुर निवासी मजीद खान (45) पुत्र रोशन खान की हत्या हुई है। वह पिछले करीब 3 महीने से खोह नागोरियान में किराए से रहकर ओला-उबर कंपनी में ऑटो रिक्शा चलाते थे। वह लहूलुहान हालत में मजीद ईदगाह के पास रोड किनारे अपने ऑटो के नीचे पड़ा मिला। खून से लथपथ हालत में मजीद को उसके ऑटो में लेकर राहगीर गलतागेट थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत गंभीर हालत में मजीद को सवाई मानसिंह अस्पताल में में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था। लेकिन शंका के चलते उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट में स्पष्ट कारण नहीं आने पर मौत के कारणों की रिपोर्ट का इंतजार किया गया। हाल ही में आई रिपोर्ट में ऑटो चालक की मौत गर्दन टूटने से होना सामने आया है। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज की जांच की जा रही है। मृतक के भतीजे शब्बीर खान ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
मृतक का मोबाइल गायब, अंतिम लोकेशन एमआई रोड
थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद से मृतक का मोबाइल गायब है। सिंधी कैंप से लेकर गलता गेट तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके है। मोबाइल की अंतिम लोकेशन एमआई रोड आई है। इस आधार एमआई रोड सहित अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
हत्या का राज छिपा पर्दे में
थानाधिकारी राजेश ने बताया कि ऑटो रिक्शा के एक पर्दा लगा हुआ। सीसीटीवी में ऑटो रिक्शा तो नजर आ रहा है, लेकिन इस पर लगे पर्दे की वजह से उसमें बैठा आदमी नजर नहीं आ रहा है। पर्दे के चलते हत्यारे का पता नहीं लग पा रहा है। इस मामले में मजीद वाली लोकेशन में सक्रिय मोबाइल का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही हत्यारें का पता लगा दिया जाएगा।
शब्बीर खान का कहना है कि हॉस्पिटल पहुंचने पर मॉर्च्युरी में चाचा मजीद का शव रखा हुआ था। उनकी दोनों आंखें गहरी नीली व सूजी हुई थी। मुंह-नाक से खून बह रहा था। पीछे सिर पर भी चोट लगी हुई थी। स्ट्रैचर व कपड़े भी खून से सने हुए थे। भीड़भाड़ वाली जगह पर भी किसी हमलावर ने चाचा पर कई वार करने के बाद गला दबाकर मार डाला। उनके ही ऑटो रिक्शा के नीचे छिपाकर फरार हो गया। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ हत्यारे की तलाश कर रही है।