जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ़्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का एलपीजी ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले शातिर बदमाश रिजवान हुसैन उर्फ असरार उर्फ अशू मूलतः आगरा रोड हाल खोनागोरियान को गिरफ़्तार किया है। जिसके पास से चुराया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है। जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी रिजवान नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसने और कितनी जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
थानाधिकारी देवेन्द्र प्रताप ने बताया कि पीड़ित सलमान खान (32) ने गत 10 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका एलपीजी ऑटो रिक्शा जो 7 फरवरी की रात खड़ा किया गया था और अगले दिन सुबह गायब मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। पता चला कि आरोपी पहले से ही चोरी के एक अन्य मामले में जयपुर के कोतवाली थाने में बंद है। पूछताछ में रिजवान हुसैन उर्फ असरार ने ऑटो चोरी की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने केंद्रीय कारागार से आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ़्तार कर पूछताछ के बाद उसके कब्जे से चोरी किया गया ऑटो रिक्शा बरामद किया।