जयपुर। श्यामनगर थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन से एक प्रोग्राम के दौरान एक दम्पति का जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। मैरिज गार्डन का वीडियो देखने पर एक 13 साल का बच्चा बैग लेकर जाता दिखाई दे रहा है। विडियो के आधार पर पुलिस 13 के बच्चे की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला कचहरी अजमेर निवासी विष्णु प्रकाश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां पर एक प्रोग्राम में शामिल होने आया था। मैरिज गार्डन से उसका बैग चोरी हो गया। उसमें तीन चांदी की पायल, दो सोने की अंगूठी, तीन हजार रुपए, 5 बिछिया चांदी की, एक मोबाइल और नकदी रखी थी। पीडित का पर्स भी उसी बैग में रखा था। घटना के बाद जब मैरिज गार्डन के विडियो को देखा तो एक 13 साल का बच्चा बैग लेकर जाता नजर आया।
बाइक सवार बदमाश ने छीना व्यक्ति से मोबाइल
विद्याधर नगर थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश एक व्यक्ति के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस के अनुसार एसएल नगर विद्याधर नगर निवासी विकास शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता मंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास मोबाइल पर बात करते उसके टहल रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उनके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।