जयपुर। राजस्थान कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा देने आए छात्रों के मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान रखे बैग चोरी हो गए। घटना के सम्बंध में एक छात्र ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पल थाना धोद सीकर निवासी दिग्विजय सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह सेमेस्टर परीक्षा देने राजस्थान कॉलेज आया था। उसके साथ 5 अन्य छात्रों ने परीक्षा शुरू होने से पहले अपने मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पर्स अलग-अलग बैग में रखकर कॉलेज के बाहर लॉन में रख दिए। परीक्षा देने के बाद जब वे वापस लौटे तो बैग नहीं मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।