जयपुर। समाज श्री सीताराम जी समाज छोटी चौपड़ द्वारा गंगा माता मंदिर चांदपोल बाजार में बना बनी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । समाज के मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि भगवान सीताराम की फूलों की अलौकिक झांकी सजाकर ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया । समाज के सदस्य प्रदीप सेठी ने सीताराम जी की पूजा अर्चना कर परिवार के सभी सदस्यों ने मिथिला पद्धति के अनुसार माता पार्वती की पूजा अर्चना की ।
समाज के रामगोपाल बूसर रामशरण हल्दिया अवधेश पोद्दार नारायण अग्रवाल रामबाबू झालानी और सभी भक्तों द्वारा बना बनी महोत्सव में पद गाकर सुनाया । प्रदीप सेठी ने सभी भक्तों को माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया और श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी कराई ।