February 4, 2025, 12:01 am
spot_imgspot_img

पिंजरापोल गौशाला में धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी महोत्सव

जयपुर। सांगानेर टोंक रोड़, पिंजरापोल गौशाला स्थित इंटरनेशल इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर स्किल डेवलपमेंट, ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया व एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज के एमएससी ( वनस्पति विज्ञान) फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के साथ अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद वी जैविक पादप केंद्र की समस्त कार्यकर्ताओं देश व राष्ट्र को प्राकृतिक खेती के प्रकल्प के अंतर्गत आगे बढ़ाने की संकल्प के साथ गौ सेवा की दृष्टि से, मन बुद्धि व चेतन से ईश्वर से प्रार्थना की ।

इस दौरान मां शारदा के चरणों में पुष्प व ऋतु फल इत्यादि के साथ वैदिक रीति रिवाज से पूजन कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि हम माँ सरस्वती से यह विनती करते हैं की सभी विद्यार्थियों को प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में इस राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने के उपलक्ष में एक नई चेतना जगाने के लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता, छत्तीसगढ़ से पधारी महिला उद्यमी समीन खान व युवा उद्यमी नागेंद्र मौजूद रहे।

उन्होंने डॉक्टर अतुल गुप्ता के माध्यम से किए जा रहे प्राकृतिक खेती के नवाचारों के लिए दिए जाने वाले प्रोत्साहन के बारे में कहा कि डॉक्टर गुप्ता का यह अपने आप में एक अंगूठा प्रकल्प है। जो कि आज के युवा पीढ़ी को एक नई दिशा व रोजगार की ओर उन्मुख करता है। इस अवसर पर एसएस जैन सुबोध कॉलेज के विद्यार्थियों में जुंजाराम, भावना कनखेड़ा, मोनिका वर्मा, कनिष्का अग्रवाल, मोनिका जांगिड़, दीपिका, शोभा चौधरी, विकास मीणा, संदीप कटारिया, निशा कवंर, तनु शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, व मोनिका मित्तल मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles