जयपुर। रामगंज बाजार के कांवटियो का रास्ता स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में श्री कृष्ण श्याम सखा ग्रुप की ओर से भाव भक्ति संकीर्तन का आयोजन किया गया । मंदिर महंत पं. लोकेश मिश्रा के सानिध्य में ग्रुप अध्यक्ष शालू मिश्रा के निर्देशन में श्याम प्रभु का दरबार सजाकर भजनामृत संकीर्तन किया । इस मौके पर श्याम प्रभु की फूलों की आकर्षक झांकी सजाकर हलवे और बड़े का भोग लगाया ।
बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर महिला मंडल के द्वारा फाल्गुनी भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाया और चंग धमाल से मीठे मीठे भजनों पर नृत्य किया। … ज्यु. ज्यु कार्तिक बित्यो जाबे, त्यू त्यू फागण नीडे आबे बाबा मन महारो हर्षार्व ज्यासा बाबा के …..भजन संध्या में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा भक्तों के द्वारा की गई । कार्यक्रम के पश्चात भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।