जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में होगा भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन आराध्य देव गोविंद देव जी के मंदिर में प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने विधिवत पूजन कर किया।
मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया मलमास में सभी आपदाओं से रक्षा करने के लिए मंदिर श्री गीता गायत्री जी घाटा मेहंदीपुर बालाजी मंहत नरेश पुरी महाराज के आशीर्वाद और त्रिवेणी धाम के खोजीचार्य राम रिछपाल दास महाराज की प्रेरणा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा प्रतिदिन मध्यान 1 से 5 तक होगी पातालपुरी पीठाधीश्वर स्वामी बालक दास जी महाराज काशी रतन मानस मराल महंत बालक दास महाराज वाराणसी वाले अपनी ओजस्वी वाणी से सभी श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा रूपी ज्ञान गंगा का रस स्वादन कराएंगे ।
इसी क्रम में 25 दिसंबर को अति प्राचीन रघुनाथ मंदिर से विशाल 108 पोथी एवं तुलसी कलश यात्रा निकाली जाएगी यात्रा में प्रमुख संत महंत भागवत पोथी की पूजा अर्चना तुलसा जी के पौधों की पूजा कर यात्रा को रवाना करेंगे विगत कई वर्षों से पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में मंदिर श्री गीता गायत्री जी में श्रीमद् भागवत कलश यात्रा में तुलसी जी और शिव महापुराण में बेलपत्र का पौधा कलश के रूप में सौभाग्य के रूप में सबको वितरित किया जाता है बड़े हर्ष का विषय है कि 25 दिसंबर को ही तुलसी दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन तुलसा जी की यात्रा निकाली जाएगी बैंड बाजे साथ नाचते गाते पुरुष भागवत की पोती को अपने सिर पर और महिलाएं मंगल गीत गाती हुई कलश के स्थान पर तुलसी के पौधे को अपने सिर पर रखकर यात्रा में सम्मिलित होगी ।