जयपुर। राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शुक्रवार को भाजपा विधायक दल के नेता और जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने हुए भव्य समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भजन लाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
भजन लाल के साथ ही विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी और दूदू विधायक डॉ प्रेम चंद बैरवा ने सरकार में उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण करने के साथ ही भजन लाल अब प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा में मुख्यमंत्री का चौदहवां चेहरा बने है।
इस शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों की भी झलक देखने को मिली। समारोह स्थल पर भाजपा के झंडों और होर्डिंग सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत भी पहुंचे थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के बगल में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बैठे थे। गहलोत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मिले। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेता जयपुर पहुंचे थे।
इसके साथ ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे।शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर तीन मंच बनाए गए थे, जहां मुख्य मंच पर शपथ ग्रहण कराई गई। समारोह के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और इसके पुलिस बल तैनात किया गया।