जयपुर। श्री गणेश मित्र मंडल संस्थान द्वारा शिव मंदिर घाटगेट में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। भजन गायक गणेश खंडेलवाल ने बहुत ही प्यारा भजन भोला भांग तिहारी में घोटत घोटत हारी गाकर अपनी हाजिरी लगाई । भजन गायक कुमार मुकेश ने झूला झूल रहे गिरधर गोपाल गाकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर किया। भजन गायक गौरव तलवार ने बालाजी महाराज का भजन सिंदूरी चोला बजरंग बाला ने लगे प्यारा रे गाया ।
शुभम पलाडिया ने बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को पार लगाओ ना मेरे केवटिया बन जाओ ना श्रद्धालुओं ने खूब ताली बजाई । आयोजन में मंडल के अध्यक्ष राजकुमार पलड़िया ने बताया काफी संख्या में श्रद्धालु शंकर भोलेनाथ की झांकी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंडल परिवार के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार लोदी का सचिव कैलाश शेरगडिया यशपाल सिंह कहर सिंह घाटगेट बाजार के पूर्व अध्यक्ष दीनेश अग्रवाल आयोजन में मौजूद रहे । भोलेनाथ की महारथी के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरित किया।