November 21, 2024, 3:12 pm
spot_imgspot_img

भरखमा’ का शानदार आगाज़: जयपुर में हुआ स्टार-स्टडेड प्रीमियर, दर्शकों ने किया जबरदस्त स्वागत

जयपुर। राजस्थानी फिल्म ‘भरखमा’ ने 6 सितम्बर को देशभर में धमाकेदार तरीके से रिलीज होकर सिनेमाघरों में नया इतिहास रच दिया है। फिल्म के भव्य प्रीमियर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और फिल्म इंडस्ट्री के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह राजस्थान सहित देशभर के सिनेमाघरों में छा गई है।

फिल्म की कहानी और निर्माण: ‘भरखमा’ सोनी सांवता एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन एस. सागर ने किया है। फिल्म की कहानी आईएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा लिखी गई है, जो अपने संवेदनशील और प्रभावशाली लेखन के लिए प्रसिद्ध हैं। यह फिल्म राजस्थानी साहित्य पर आधारित है और सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को भी दर्शाती है। फिल्म के गीत धनराज दाधीच ने लिखे हैं, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में कामयाब रहे हैं।

स्टार कास्ट की शानदार परफॉर्मेंस: फिल्म में मुख्य किरदार श्रवण सागर कल्याण, अंजलि राघव, गरिमा कपूर, राजवीर गुर्जर, साहिल चंदेल, जीतेन्द्र चावड़ी, निक्स बोहरा, राज केसोट, विनोद पेंटर और अजय यादव ने निभाया है। कलाकारों की दमदार प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। श्रवण सागर और अंजलि राघव की परफॉर्मेंस को खासतौर पर सराहा जा रहा है। भव्य प्रीमियर में कलाकारों और तकनीशियन को प्रोडूसर सोनी सांवता और पीके सोनी ने सम्मानित किया। साथ ही इस दौरान को-प्रोडूसर्स विकास सिरोही और मनीष मंगल भी मौजूद रहे।

सिनेमा के उत्थान की पहल: एक्टर श्रवण सागर ने बताया कि ‘भरखमा’ को देशभर में रिलीज कर स्थानीय सिनेमा के उत्थान की एक नई चर्चा छेड़ी गई है। राजस्थानी सिनेमा को अधिक सम्मान और पहचान दिलाने के उद्देश्य से इस फिल्म ने नया रास्ता तैयार किया है। इस बार उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी के नेतृत्व में हमारे सिनेमा की ऊंची उड़ान के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म को पीवीआर और आईनॉक्स जैसे प्रमुख मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित किया जा रहा है, जिससे यह बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच रही है।

प्रमुख स्थानों पर फिल्म की स्क्रीनिंग: देशभर में कलकत्ता, मुंबई, अहमदाबाद सहित जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, और जोधपुर जैसे राजस्थान के प्रमुख शहरों के मल्टीप्लेक्स सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी फिल्म का प्रदर्शन हुआ है। जयपुर के क्रिस्टल पाम, 22 गोदाम, जी.टी. सेंट्रल, मालवीय नगर, सनी ट्रेड सेंटर, आतिश मार्केट, और पीवीआर मॉल वैशाली नगर जैसे प्रमुख सिनेमाघरों में इसे प्रदर्शित किया जा रहा है।

दर्शकों का प्यार और सोशल मीडिया पर वायरल: दर्शकों ने ‘भरखमा’ को दिल खोलकर प्यार दिया है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और गीतों की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म के दृश्य और संवाद तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो इसकी सफलता की गवाही दे रहे हैं।

समाज और संस्कृति का संगम: ‘भरखमा’ एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है, जो मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देती है। फिल्म की कहानी और कलाकारों की मेहनत दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रही है। यह फिल्म राजस्थानी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राजस्थानी सिनेमा के उत्थान की दिशा में यह फिल्म एक नया मील का पत्थर साबित हो रही है और इसे मिल रहे दर्शकों के प्यार ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles