जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात करने वाले कोटा शहर के शातिर चोर भरत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ जयपुर सहित कोटा में अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है और आरोपी कोटा के कुन्हाड़ी से वांटेड भी है। साथ ही आरोपी कुन्हाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात करने वाले कोटा शहर के शातिर चोर भरत सिंह निवासी कोटा हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पूर्व में मुहाना,मानसरोवर और कोटा के कुन्हाड़ी, गुमानपुरा,किशोरपुरा,नयापुरा में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है।
गिरफ्तार आरोपी कोटा के कुन्हाड़ी थाना का हिस्ट्रीशीटर है और कई मामलों में वांछित चल रहा है। आरोपित से गैंग के अन्य सदस्य के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी नशा करने का आदि है और अपने शौक को पूरा करने के लिए रेकी करते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।