जयपुर। ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन एवं ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन (औद्योगिक इकाई भारतीय मजदूर संघ )के संयुक्त तत्वावधान में 16 वां अखिल भारतीय संयुक्त त्रैवार्षिक अधिवेशन का आयोजन 26 एवं 27 अप्रैल 2025 को अनुविभा केंद्र मालवीय नगर जयपुर में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ 26 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे होगा।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के कई शीर्ष पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिनमें प्रमुख अखिल भारतीय महामंत्री रविंद्र हमते,अखिल भारतीय वित्त सचिव एसके राठौर,अखिल भारतीय मंत्री—प्रभारी वित्त क्षेत्र गिरीश चंद्र आर्य, प्रभारी ग्रामीण बैंक राजेंद्र कुमार शर्मा,भारतीय मजदूर संघ राजस्थान के प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा के साथ ही अन्य अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। इस अधिवेशन में भारत की 43 ग्रामीण बैंकों से लगभग 1000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 26 अप्रैल की शाम को एक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बैंक कर्मचारियों की एकता और संगठन की शक्ति का प्रदर्शन होगा।
इसके अलावा अधिवेशन में राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक के गठन की मांग, प्रमोशन एवं अपॉइंटमेंट रूल्स 2010 में रियायतें और स्केल-4 की पुनर्व्याख्या,डेली वेज कर्मचारियों का नियमितीकरण एक्स-सर्विसमैन कार्डधारकों का फिटमेंट और स्पॉन्सर बैंकों के समकक्ष भत्तों एवं अन्य लाभों की माँग सहित प्रमुख मुद्दे पर चर्चा होगी। यह अधिवेशन देशभर के ग्रामीण बैंक कर्मचारियों की आवाज़ को मजबूती प्रदान करेगा और उनके अधिकारों एवं मांगों के लिए एक संगठित मंच उपलब्ध कराएगा।