जयपुर। राजस्थान के युवा भवाई नर्तक सूर्यवर्धन सिंह धीरावत को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से फरीदाबाद में वार्षिक अंतरराष्ट्रीय दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। कलाकार सूर्यवर्धन सिंह को भवाई नृत्य के तीन प्रारूपों को प्रस्तुत करने पर उनके रिकॉर्ड को उपमहाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ सौ रिकॉर्ड के रूप में चुना गया।
सूर्यवर्धन सिंह को यह पुरस्कार यूनिको संगठन के वियतनाम फेडरेशन परिषद की नीति और विकास के उप महासचिव प्रोफेसर चू बाऊ क्यून ने प्रदान किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत सहित मलेशिया, नेपाल, वियतनाम आदि देशों के रिकॉर्ड दर्पण को भी सम्मानित किया ।
इस रिकॉर्ड को बनाने का मकसद दुनिया भर में राजस्थान की लोक कला और संस्कृति की धरोहर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है ।सूर्यवर्धन सिंह ने बताया कि उन्हें यह रिकॉर्ड अपने दादा गुरु अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य सम्राट डॉ रूप सिंह शेखावत के सानिध्य से मिला ।