जयपुर। खातीपुरा के करणी नगर में स्थित शिव मंदिर में गोवत्स पंडित मुद्गल के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए जल से गुरुवार को महादेव जी का अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात उनका फूलों से श्रृंगार कर उनकी महाआरती की गई। इस महाआरती में आसपास की कॉलोनी के सैकड़ों स्थानीय लोग मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुए। जिन्होने सामूहिक रुप से भोलेनाथ की महाआरती की।
नंदपुरी में हनुमत चरित्र कथा आज से
डीडी ग्रुप द्वारा आयोजित 108 श्री हनुमंत चरित्र कथाओं की श्रृंखला में 18वीं हनुमंत चरित्र कथा 7 से 9 फरवरी तक हवा सडक़ नंदपुरी के शिव दुर्गा मंदिर में होगी। व्यासपीठ से अकिंचन महाराज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। हरिनाम संकीर्तन परिवार के प्रवक्ता कृष्ण स्वरूप बूब ने बताया कि आयोजक ओमप्रकाश शर्मा और सरिता दाधीच पूजा-अर्चना कर कथा का शुभारंभ करेंगे।