जयपुर। चाकसू आबकारी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का जखीरा बरामद कर टैंकर चालक को हिरासत में लिया है। आबकारी पुलिस ने बीयर कार्टून के जब्त किए है।
चाकसू आबकारी थानाधिकारी महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पंजाब से गुजरात ले जा रही अवैध बीयर के 175 कार्टून जब्त कर टैंकर चालक दिनेश 20 पुत्र रामलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दिनेश बीयर के कार्टून पंजाब से भरकर लाया था और गुजरात सप्लाई देने जा रहा था।
टैंकर में बना रखी थी गुप्त केबिन
थानाधिकारी महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि शराब तस्कर दिनेश ने टैंकर के एक गुप्त केबिन बना रखी थी। जिसमे वो अवैध शराब छुपाकर गुजराज ,पंजाब ,हरियााणा में सप्लाई करता था। शातिर शराब तस्कर ने टैंकर में नीचे वाले हिस्से को काट कर गुप्त केबिन बना रखा था। जिसमें लाखों रुपयों की शराब छुपा कर रखी जा सकती है। पुलिस ने टैंकर जब्त कर अन्य शराब तस्करों के बारे में पूछताछ शुरु कर दी है।