जयपुर। राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा एवं राजापार्क व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल लोहड़ी महोत्सव राजापार्क मुख्य चौराहे पर आयोजित किया जाएगा। इस लोहड़ी महोत्सव में राजस्थान के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में देशी गाय के गोकाष्ट्र्र,देशी घी ,जड़ी -बुटियों युक्त हवन सामग्री का उपयोग कर लोहड़ी मनाई जाएगी।
राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा एवं राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैय्यर ने बताया कि लोहड़ी महोत्सव के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ देशी गाय के गोकाष्ट्र ,देशी घी, 31 जड़ी -बुटीयों युक्त हवन सामग्री का उपयोग कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोहड़ी प्रज्वलित की जाएगी।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रेमचन्द बैरवा सहित जयपुर शहर के सभी विधायक एवं प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। समारोह के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों से आहवान है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए लोहड़ी प्रज्वलन एवं सभी मांगलिक कार्यों में गोकाष्ट का उपयोग करें।
आकर्षण साज -सज्जा के बीच होगा रंगारंग कार्यक्रम
राजापार्क व्यापार मंडल के महामंत्री मेहर परनामी एवं उपाध्यक्ष राजीव आहूजा, सुनील वर्मा, अमित परनामी ने बताया कि लोहड़ी समारोह को लेकर व्यापारियों में उत्साह एवं उमंग का माहोल है। समारोह में राजापार्क व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों का समारोह सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं में सक्रीय योगदान रहेगा एवं समारोह में उपस्थित अतिथियों का सम्मान, सत्कार किया जाएगा । इस अवसर पर सम्पूर्ण बाजार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं समारोह स्थल पर आकर्षक साज सज्जा एवं लाइटिंग की जायगी।
नव विवाहित जोड़ो एवं नवजात शिशुओं का होगा पूजन
राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष संजीव नारंग, जितेन्द्र सचदेवा, लक्की सिंह कपूर एवं सचिव राजन सिंह ने बताया इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ो एवं नवजात शिशुओं की सुख समृधि एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु पारम्परिक रूप से पूजन किया जायेगा। लोहड़ी प्रज्वलन समारोह में गिद्दा व भांगड़ा एवं पारम्परिक गीत संगीत का आयोजन होगा एवं समारोह पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य नागरिको हेतु पारम्परिक रिवाज अनुसार रेवड़ी, मूंगफली प्रसाद वितरित किया जायेगा।