जयपुर। बिहार समाज संगठन की पिछली कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है नई कार्यकारिणी के गठन से पहले समाज के लोगों ने सोमवार को साधारण बैठक का आयोजन किया । जिसमें पुरानी कार्यकारिणी के पद धिकारियों ने घर -घर जाकर समाज के लोगों से सम्पर्क किया।
बैठक कि अध्यक्षता समाज के महासचिव सुरेश पंडित की । ये साधारण बैठक सिविल लाइंस स्थित पार्क में आयोजित की गई। जिसमें समाज के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।बैठक में मुख्या चर्चा समाज के चुनाव पर हुई। जिसमें समाज के सभी सदस्यों की अनुमति से पुरानी कार्यकारिणी भंग कर दी गई। सुरेश पंड़ित ने बताया कि दो दिन समाज के चुनाव नए सिरे से होने के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
घर-घर जाकर समाज के लोगों को जोड़ने का चलाएंगे अभियान
इस दौरान समाज के पदधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर समाज के लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया है। जिसमें समाज के लोग जुड भी रहे है। चुनाव की आगामी रूप रेखा भी तैयार की जा रहीं है।
समाज के सदस्य जिसमें पवन शर्मा , चंदन मंडल,उमेश ठाकुर ,राम बाबू कुशवाहा, सिकंदर शाह, शेषनाथ तिवारी एवं सुरेश पंडित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों एवं अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए सभी लोग हर क्षेत्र में हर वार्ड में समाज के लोगों से मिलेंगे और उनको समाज में जुड़ने का प्रयास करेंगे बहुत ही जल्द यह समाज एक बहुत बड़ा संगठन के रूप में उभरेगा ।