जयपुर। प्रदेश की बीकानेर पश्चिम सीट से कांग्रेस के बीडी कल्ला को हराकर विजयी हुए भाजपा विधायक जेठानंद व्यास ने मौजूदा राजनैतिक परिवेश में साधारण दिनचर्या और जन जुड़ाव की मिसाल पेश की है। उन्होने विधानसभा चुनावों में अनूठे ढंग से चुनाव प्रचार-प्रसार किया। वे पूरे चुनाव प्रचार में अपने दुपहिया वाहन से ही जनता से जनसंपर्क करते नजर आए।
वहीं विधानसभा के शपथ सत्र में भी उन्हे भाजपा प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय से बाइक पर विधानसभा के लिए रवाना किया और वे बाइक से विधानसभा पहुंचने वाले अकेले विधायक हैं। गौरतलब है कि विधायक जेठानंद व्यास ने कांग्रेस के दिग्गज बीडी कल्ला को 20,432 वोटों से चुनाव में शिकस्त दी थी। जेठानंद व्यास के इस साधारण और अनूठे ढंग की सड़क से विधानसभा तक चर्चा है।