जयपुर। दिल्ली रोड पर रविवार शाम बाइक बेकाबू होकर रोडवेज बस से जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पति मामूली रुप से चोटिल हो गया। हादसे की जांच जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस कर रही है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
पुलिस के अनुसार ईदगाह दिल्ली निवासी रेहान अपनी पत्नी 25 वर्षीय महक के साथ बाजार गया था। वापस लौटने के दौरान शाम साढ़े चार बजे उनकी बाइक बेकाबू होकर मानबाग दिल्ली रोड पर आगे चल रही रोडवेज से जा टकराई। बाइक के टकराने के बाद महिला बस के साइड में गिरकर पीछे के टायर के नीचे आ गई। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित लोग दिल्ली रोड जमा हो गए। विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। स्थानीय लोग मृतका के परिवार को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने।
करीब एक घंटे तक लोग धरने पर बैठे रहे। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया। हादसे के बाद दिल्ली रोड पर करीब एक किमी लम्बा जाम लग गया। जाम से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य करवाया।
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एक बाइक बेकाबू होकर रोडवेज बस में जा घुसी थी। इससे बस के पीछे से टायर के नीचे आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई तो उसका पति रेहान चोटिल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने मानबाग दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया था।
लोगों को समझा बुझाकर रास्ता खुलवाया। हादसा ग्रस्त बस और बाइक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। हादसे की सूचना पर यातायात पुलिस, एक्सीडेंट थाना पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।