December 23, 2024, 9:28 pm
spot_imgspot_img

डम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार

जयपुर। जवाहर नगर में गुरुवार की रात एक डम्पर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे में डम्पर टायर के नीचे युवक का सिर आने से फूट गया। मामले की जांच दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव पर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि हादसे में सन्नी (18) पुत्र सूरजमल निवासी नांगल राजावतान दौसा की मौत हो गई। वह परिवार सहित टीला नंबर-5 जवाहर नगर में रहता था और राजा पार्क स्थित एक प्लाईवुड कंपनी में नौकरी करता था।

घायल दोस्त पिंटू (19) मूलतः दौसा हाल टीला नंबर-6 जवाहर नगर का रहने वाला है। दोनो दोस्त एक साथ रिद्धी-सिद्धी मानसरोवर एक शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान टीला नंबर-7 जवाहर नगर से जाते समय ओवरटेक करते समय डम्पर ने साइड काट दी। डम्पर की चपेट में आने से बाइक सहित दोनों नीचे गिर गए। डंपर के टायर के नीचे आकर गिरने से सन्नी का सिर फूट गया।

हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी साइड गिरने से पिंटू घायल हो गया। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से डम्पर लेकर फरार हो गया। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल पिंटू को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। घायल पिंटू को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस हादसे के बाद मौके से फरार ड्राइवर और डंपर की तलाश कर रही है।

कार्ड बदलकर महिला के खाते से युवक ने उड़ाए 10 हजार

जयपुर। मालपुरा थाना इलाके में मदद के बहाने एक महिला का एटीएम बदलकर बदमाश ने खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार सचिवालय विहार मुहाना निवासी नीलू उपमन ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से सांगानेर गई थी।

चौरडिया पेट्रोल पंप के पास स्थित एटीएम पर रुपए निकालने के दौरान एक युवक ने उसकी मदद की। मदद के बहाने युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और फिर उससे पांच बार में 10 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीडिता को मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। घटना 27 नवम्बर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles