जयपुर। झालाना बाईपास पर एक सरस डेयरी के टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पूर्व कर रही है। पुलिस के अनुसार दूरदर्शन केंद्र के पास झालाना बाईपास पर एक तेज रफ्तार सरस डेयरी टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 40 वर्षीय लल्लूराम शर्मा घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी बुधवार देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने टेंकर को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
- Advertisement -