जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके के झालाना में सोमवार देर रात बाइक और बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले की जांच दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस कर रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
पुलिस के अनुसार मूलतः धौलपुर निवासी 26 वर्षीय अजय कुमार मीणा पुत्र केदार मल जगतपुरा में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। बाजार से लौटने के दौरान रात करीब 9.30 बजे टीला नम्बर दो पर बस से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में अजय कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया।
जहां पर उसकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी। परिजनों के जयपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल दिलीप ने बताया कि बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। मृतक प्राइवेट नौकरी करता था।