जयपुर। एसएमएस थाना इलाके में स्थित जेके लोन अस्पताल के सामने ऑटो सवार महिला से बाइक सवार बदमाश पर्स लेकर चलता बना। पीडिता ने घटना के सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर निवासी हुकुम बाई ने मामला दर्ज करवाया कि वह ऑटो में सवार होकर जा रही थी। जेके लोन अस्पताल के सामने बाइक सवार एक बदमाश आया और उससे पर्स लेकर चला गया। पर्स उसकी गोद में रखा था और ऑटो के साइड वाली सीट पर बैठी थी। ऑटो चालक के साथ कुछ दूर उसका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कार के दो टायर खोल ले गए बदमाश
वैशाली नगर थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी एक कार के बदमाश साइड के दो टायर खोलकर उसे पत्थरों पर खड़ा कर गए। पुलिस केअ नुसार हनुमान नगर विस्तार निवासी सचिन ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह देखा तो कार के साइड के दो टायर गायब थे और कार पत्थरों पर खड़ी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार सवार बदमाशों ने की कार में तोड़फोड़
शिप्रापथ थाना इलाके में कार सवार तीन बदमाशों ने सड़क पर खड़ी कार में तोड़फोड़ की और भाग निकले। पुलिस के अनुसार किरण विहार त्रिवेणी नगर निवासी दुर्गेश कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी कार घर के बाहर खड़ी थी। रात 12 से 1 बजे के बीच कार में सवार होकर तीन बदमाश आए और साथ लेकर आए लोहे के सरिए और अन्य सामान से उसकी कार में तोड़फोड़ की । शोर होने पर बदमाश वहां से भाग निकले।