जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में लो-फ्लोर बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में महिला पति व बच्चा घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने बस रुकाई और चालक के साथ जम कर मारपीट की जिस के बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं स्थानीय लोग महिला को लेकर एसएमएस के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया जिसके बाद शव को एसएमएस मोर्चरी में रखवा दिया हैं।
एएसआई अमर सिंह ने बताया कि गोनेर रोड के पास बाबाजी गेट के पास बस ने बाइक पर बैठी महिला को अपनी चपेट में लिया जिस से महिला का सिर बस के नीचे आ गया। महिला की मौके पर मौत हो गई हैं। महिला रिजवाना (28) बाइक पर अपने पति निशार आलाम(32) और बच्चे अलसफा (डेढ साल) के साथ घर जा रही थी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस रुकवाई और चालक को खोह नागोरियान थाना पुलिस के सुपुर्द किया। महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जेसीटीएल प्रबंधन पर लग रहे बसों के मैंटनेंस में कोताही के आरोप
जेसीटीएसएल की बस से आए दिन जयपुर सिटी में सड़क पर दुर्घनटनाएं हो रही हैं। कभी बस के स्टेयरिंग फेल हो रहा कभी बस के ब्रेक फेल हो रहे। चालक कभी बाइक सवार को रोंद रहे तो तभी चलती बाइक को टक्कर मार कर दुर्घटनाएं कारित कर रहे हैं। जानकारी में सामने आया है कि इन सभी बसों का मेंटनेंस प्रबंधन ने निजी दो कम्पनियों को दे रखा हैं। दोनों निजी कम्पनी इस के लिए सरकार से करोड़ों रुपए लेती हैं। लेकिन उसके बाद भी बसों की फिटनेस पर कोई काम नहीं हो रहा। बसों के चालकों की स्थिती ऐसी है कि हर जगह से हटाए हुए चालक जेसीटीएसएल में बस चला रहे हैं। इन सब घटनाओं के बाद भी जेसीटीएसएल प्रबंधन दोनों कम्पनियों पर कोई एक्शन नहीं ले रहा।