जयपुर। सदर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर मंगलसूत्र तोड़कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार संजय कॉलोनी द्वारकापुरी आरपीए रोड निवासी अजय खोजी ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ राखी को देर रात को मानसरोवर से घर लौट रहा था और वह जैसे ही हसनपुरा पुलिया के ऊपर पहुंचा।
पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसकी पत्नी के गले पर झपट्टा मार कर मंगलसूत्र तोड़कर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में वह और उसकी पत्नी कुछ समझ पाते तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर फरार हो गए। झटका लगने से उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया था, लेकिन वे गिरने से बाल-बाल बच गए। गिरते तो उनकों गंभीर चोट आ सकती थी।
मोबाइल छीन ले गया बाइक सवार बदमाश
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक राहगीर के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस के अनुसार मनु मार्ग गोविंद नगर निवासी राजवीर सिंह पालावत ने मामला दर्ज करवाया कि वह पैदल ही जा रहा था। राधा रानी होटल के सामने आमेर रोड पर पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।