जयपुर। शहर में बदमाशों के हौसलें बढ़ते जा रहे है। देर रात नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली। थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शिप्रापथ थाने के एसआई नरेन्द्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह मॉर्डन स्कूल तिराहा पर बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी लगाई गई थी। गुर्जर की थड़ी से रॉयल एनफील्ड बुलेट पर एक लड़का बिना हेलमेट के आते दिखाई दिया। एसआई नरेन्द्र सिंह के रुकने का इशारा करने पर बुलेट सवार युवक ने स्पीड बढ़ाई। नाकाबंदी तोड़ते हुए कॉन्स्टेबल पूरण पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। कांस्टेबल पूरण को करीब 15-20 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया।
एसआई नरेन्द्र सिंह ने पुलिसकर्मियों की मदद से उसको रोका तो ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए एसआई नरेन्द्र का गिरेबान पकड़कर धमकाने लगा। बुलेट सवार को पकड़ने पर उसने एसआई नरेन्द्र के गले और कलाई पर नोच लिया। पुलिस ने आरोपी अमर जीत (21) निवासी मुण्डावर अलवर हाल पंचवटी कॉलोनी खातीपुरा रोड को गिरफ्तार कर बुलेट जब्त कर ली।
- Advertisement -