जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गया। पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी पूजा अरोड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि 15 मई को वह बाजार गई थी बाजार से लौटने के दौरान घर के नजदीक पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ से झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गए। पर्स में मोबाइल व नकदी रखी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
चालक कार लेकर फरार
करधनी थाना इलाके में चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार झोटवाड़ा निवासी रामनारायण चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका चालक सवारी लेकर कानपुर गया था। वहां से लौटकर चालक कार लेकर अपने गांव चला गया। अब आरोपी वापस आने में आनाकानी कर रहा है। आरोपी न तो वापस आ रहा है न ही उसकी कार वापस लौटा रहा है।
महिला के बैग से जेवरात-नगदी पार
सिंधी कैम्प थाना इलाके में महिला से बैग से जेवरात व नकदी चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार कोटपूतली निवासी गंगा शर्मा अपने घर जाने के लिए सिंधी कैम्प पहुंची थी वहां पर किसी ने उसके बैग से 70 हजार रुपए और सोने का झुमका पार कर लिया। घटना सिंधी कैंप बस स्टैंड के पास की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।