जयपुर। विधाधर नगर थाना इलाके में घर से घूमने निकले दंपती से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक पर आए बदमाशों ने पीछे से पकड़ गला दबाया और जान से मारने की धमकी देकर जेब से पर्स निकाल फरार हो गए। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई। लेकिन बाइक सवार लुटेरों का सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर के रहने वाली रतन लाल (54) ने मामला दर्ज करवाया है िकवह अपने घर से पत्नी उषा देवी के साथ पैदल-पैदल घूमने निकले था। इस दौरान विद्याधर नगर स्थित टीपीएस चौराहा पर एक बाइक पर दो लड़के आए और जहां एक बदमाश ने पीछे से गला दबाया।
दूसरे ने बाइक आगे लगाकर मारने की धमकी दी। दोनों बदमाशों ने जेब में रखा पर्स निकाल धक्का देकर गिरा कर तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार लूटे गए पर्स में करीब 10 हजार रुपए व दस्तावेज रखे थे। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।