जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में एक मेडिकल शॉप पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बाइक पर आए दो बदमाशों ने शॉप में खड़े दुकानदार पर फायर किया था। जहां कांच का गेट में छेद कर अंदर घुसी गोली से दुकानदार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
एसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पश्चिम विहार भांकरोटा निवासी जयेन्द्र राजपुरोहित पर जानलेवा हमला हुआ है, जो कनक विहार नेहरु नगर में मेडिकल शॉप (प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र) चलाते हैं। गत दो दिन पहले वह दुकान पर था और सुनसान क्षेत्र और गर्मी के चलते कांच का गेट बंद कर रखा था। इस दौरान दोपहर दो लड़के बाइक पर आए। शॉप के बाहर आते ही बाइक धीरे कर ली। इस दौरान पीछे बैठे बदमाश ने शॉप में उसे खड़े देखकर पिस्टल निकालकर गोली चला दी।
कांच के गेट को छेदते हुए गोली शॉप के अंदर जाकर लगी। निशाना चूकने से गोली उसको नहीं लगी और वह बच गया। गोली चलने की आवाज के बाद दोनों बदमाश बाइक से तेजी से फरार हो गए। मेडिकल शॉप पर फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।