जयपुर। शहर में बाइकर्स गैंग ने आतंक मचा रखा है। कमिश्नरेट पुलिस इस गैंग पर लगाम नहीं लगा पा रही है। अलग-अलग स्थानों पर बाइकर्स गैंग ने दो महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र तोड़ लिए। पुलिस के अनुसार विनायक विहार दादू दयाल नगर निवासी योगिता नानवानी ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह 18 अगस्त की रात करीब सवा दस बजे बाजार से स्कूटी पर घर जा रही थी।
आंच अस्पताल के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तथा मंगलसूत्र तोड़कर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाती, तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। हालांकि पीड़िता ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया था।
दूसरी घटना में रजत पथ निवासी शालिनी शर्मा ने शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपने पति के साथ स्कूटर से घर जा रही थी। महारानी फार्म दुर्गापुरा पुलिया के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में बुजुर्ग महिला कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धक्का मारकर जेब से निकाला पर्स
हरमाड़ा थाना इलाके में एक राहगीर को धक्का मारकर बदमाश उसकी जेब से पर्स निकाल कर ले गया। पर्स में नकदी व अन्य सामान रखा था। पुलिस के अनुसार माचड़ा निवासी शिवनारायण यादव ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से बाजार जा रहा था। लोहामंडी बेनीवाल चौक के पास पीछे से एक युवक आया और उसे धक्का मार दिया और उसकी जेब से पर्स निकालकर ले गया। पर्स में नकदी व दस्तावेज रखे थे।