जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश दवा की दुकान के बाहर खड़ी एक महिला के गले से सोने की चेन तोड ले गए। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछे भी किया। कुछ ने पत्थर भी फेंके। लेकिन लुटेरे बाइक को तेज रफ्तार से भगा ले गए। लॉकेट सहित दो तौले की चेन की कीमत डेढ़ लाख रुपए से बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार सांगानेर के हल्दी घाटी मार्ग पर डॉक्टर को दिखाने के बाद दवा की दुकान के बाहर खड़ी सीताबाड़ी निवासी भगवती (75) की सोने की चेन बाइक सवार बदमाश तोड़ ले गए। जो अपने बेटे राजेंद्र कुमार खंडेलवाल के साथ प्रताप नगर में डॉक्टर को दिखाने गई थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद राजेंद्र हल्दी घाटी मार्ग पर दवा ले रहे थे। मां को स्कूटी के पास ही खड़ा कर दिया था। इसी दौरान बदमाश पहले नजदीक से टोंक रोड की तरफ गए। फिर लौट कर आए और झपट्टा मार कर चेन तोड़ कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
ई-रिक्शा में सवार महिला के पर्स से सोने की चेन चुराई
वहीं ब्रह्मपुरी थाना इलाके में चोरों ने रामगढ़ मोड़ के पास ई-रिक्शा में सवार महिला के पर्स से सोने की चेन चुरा ली। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता पानों की बगीची निवासी नैना शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह रामगढ़ मोड़ के पास ई-रिक्शा में बैठ कर आ रही थी। इस दौरान किसी ने उसके पर्स से सोने की चेन चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।