जयपुर। शहर के बाइर्क्स गैंग का आंतक बढ़ता जा रहा है। बदमाशों ने तीन महिलाओं को शिकार बना डाला और उनसे फोन, सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनकर ले गए। रोहिणी नगर जगतपुरा निवासी रंग लाल ने रामनगरिया थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी सुबह दूध लेने जा रही थी इसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़कर ले गया।
इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गया। घटना के बाद पीडिता थाने पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर महिला का पति उसे लेकर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना 26 मार्च की सुबह 6 बजे की है।
दूसरी घटना में हरि मार्ग मालवीय नगर निवासी डॉ मनीला नैनावत ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से बाजार जा रही थी इसी दौरान सेंट एसलम स्कूल के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना 27 मार्च की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। तीसरी घटना में जनता कॉलोनी निवासी खूशबू खान ने आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर लौट रही थी इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए।
घटना एस जे पब्लिक स्कूल के पास की है। घटना 27 मार्च की है। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।