जयपुर। शहर में बाइकर्स गैंग सक्रिय है। इस गैंग के आगे कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से नतमस्तक है। यहीं वजह है कि शहर में लगातार यह गैंग वारदातों को अंजाम दे रही है। विश्वकर्मा थाना इलाके में बाइर्क्स गैंग ने तीन लोगों से मोबाइल छीन लिया।
पुलिस के अनुसार सेढू वाली गली विश्वकर्मा निवासी संदीप कुशवाह ने मामला दर्ज करवाया कि वह रोड नम्बर-पन्द्रह पर पैदल ही जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पीछे से तीन बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।
दूसरी घटना में मोती नगर निवासी मनोज कुमार वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह रोड नम्बर बारह पर पैदल ही जा रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। तीसरी घटना में ईश्वर कॉलोनी बढारणा निवासी जमशेद खान ने मामला दर्ज करवाया कि वह पैदल ही मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए।
इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। यह घटना पतंजलि गोदाम के पास की है। चौथी घटना में संजय नगर निवासी मोहम्मद रिजवान ने भट्टा बस्ती थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह सब्जी मंडी में बैठा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए।
बस में सफर के दौरान महिला के पर्स से उडाए जेवरात
बस में सफर के दौरान किसी ने महिला के पर्स से सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए। घटना का पता लगने पर पीडिता ने सिंधी कैम्प थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार भागीरथ कॉलोनी निवासी गीता उबा ने मामला दर्ज करवाया कि वह प्राइवेट बस में सवार होकर नोहर हनुमानगढ़ से जयपुर आई थी। इसके बाद खासाकोठी सर्किल से ऑटो में सवार होकर वह घर पहुंची।
वहां पर उसने अपना पर्स संभाला तो उसके पर्स में रखे जेवरात गायब थे। पर्स से दो सोने की चूडियां,दो सोने की अंगूठियां, एक जोडी कानों के टॉप्स, एक सोने की चेन, काले मोतियों की चेन और सोने के नॉजमिन चोरी हो गए। इस पर पीडिता ने पति के साथ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।