जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की सीटों पर सात उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें तीन मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। वहीं पांच नए चेहरों को मौका दिया गया है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने पन्द्रह लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। भाजपा राजस्थान की पच्चीस में से बाईस सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
जारी लिस्ट के अनुसार श्रीगंगानगर से प्रियंका बालन, झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी को टिकट मिला। अजमेर से भागीरथ चौधरी को उतारा गया है। जयपुर शहर से मंजू शर्मा को टिकट दिया है। टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, राजसमंद से महिमा विश्वेंवर सिंह, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह को टिकट मिला है। भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार और श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद का टिकट काटकर नए चेहरे उतारे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने सात में से केवल दो सीटों पर ही मौजूदा सांसदों को रिपीट किया है, बाकी पांच सीटों पर नए चेहरों को उतारा है। अजमेर से मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी और टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया को फिर से टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया। उनमें जो हार गए, उन्हें टिकट नहीं देने की पॉलिसी अपनाई। हालांकि उसमें ढील दे दी गई। किशनगढ़ से विधानसभा चुनाव हारे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को फिर लोकसभा टिकट दिया गया है। नरेंद्र कुमार का झुंझुनूं से टिकट काटकर उदयपुरवाटी से विधानसभा चुनाव हारने वाले शुभकरण चौधरी को दिया है।